अबुजा, 25 सितम्बर – नाइजीरियाई सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बोको हराम के सरगना अबुबाकर शेकौ को मार गिराने का दावा किया है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के प्रवक्ता क्रिस ओलुकोलाडे ने एक बयान में कहा, “बोको हराम के सरगना अबुबकर शेकौ के रूप में वीडियो में दिखने वाला आतंकवादी मोहम्मद बशीर उत्तरी बोर्नो राज्य के कोंडुगा इलाके में नाइजीरियाई सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया।”
प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में और भी कई लोग मारे गए, जिनमें सेना के कमांडर भी शामिल हैं।
नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकवादी गुट बोको हराम ने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया है। वह नाइजीरिया में इस्लामिक कानून लागू करना चाहता है।
प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने कुछ आतंकवादियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि बोर्नो राज्य के बिउ इलाके में 135 आतंकवादियों ने हथियार सहित सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।