सिडनी, 29 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक कैब चालक की 13 बार चाकू घोंपने के आरोपी ने कहा कि डरावनी फिल्मों ने उसे हिंसा के लिए उसकसाती रही है।
समाचारपत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ में सोमवार को आई खबर के अनुसार, 35 वर्षीय ल्यूक विलियम वुड्स 30 दिसंबर, 2013 को 71 वर्षीय टैक्सी चालक नील केंट को चाकू घोंपने के आरोप में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
वुड्स ने अदालत के समक्ष दिए बयान में स्वीकार किया है कि उसने घटना वाले दिन ‘फ्राइडे द 13’, ‘टेक्सास चेनशॉ मसाकर’ और ‘रांग टर्न’ जैसी हिंसक फिल्में देखी थीं।
वुड्स ने अदालत से कहा, “उन फिल्मों के कारण मैं खून खराबे के प्रति सहज हो गया। मुझे हत्याएं और खूब सारी हत्याएं देखने की आदत पड़ गई।”
अपना दोष स्वीकार करते हुए वुड्स ने कहा, “मैं पूरी तरह नशे में धुत और दुनिया के प्रति बेतरह खफा था। इन फिल्मों को देखने के बाद मुझमें उनका अनुकरण करने की इच्छा जाग गई थी।”
वुड्स ने 30 सेंटीमीटर फाल वाला चाकू लेकर लूटपाट के उद्देश्य से शहर में प्रवेश किया। हालांकि उसे जब कोई उपयुक्त शिकार नहीं मिल सका तो उसने केंट की टैक्सी ली और स्यूरी हिल्स उपनगर की ओर चलने के लिए कहा।