मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लंगट सिंह कॉलेज स्थित 106 साल पुरानी खगोलीय वेधशाला (Astronomical Observatory) को यूनेस्को धरोहर सूची (UNESCO World Heritage list) में शामिल किया गया है. पूर्वी भारत में अपनी तरह की पहली इस वेधशाला की स्थापना 1916 में उक्त कॉलेज परिसर में छात्रों को विस्तार से खगोलीय ज्ञान प्रदान करने के लिए की गई थी.लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य ओ.पी. रॉय ने बताया, ‘वर्ष 1946 में कॉलेज में एक तारामंडल भी स्थापित किया गया था. 1970 के बाद वेधशाला के साथ-साथ तारामंडल की स्थिति धीरे-धीरे गिरने लगी और वहां स्थापित अधिकांश मशीनें या तो खो गई हैं या कबाड़ में तब्दील हो गई हैं.’कुछ साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेधशाला का अवलोकन किया था और अधिकारियों को इसके जीर्णोद्धार के लिए अनुदान देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ. प्राचार्य ने कहा, ‘अब यूनेस्को की लुप्तप्राय धरोहर सूची में इस वेधशाला को शामिल होने के बाद हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इसके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाएगी.’
लंगट सिंह कॉलेज जो अब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध है की स्थापना 1899 में हुई थी.