भोपाल : मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे ने लोकसभा निर्वाचन के लिये जबलपुर संभाग में चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन के लिये सभी इन्तजाम हों तथा वरिष्ठ अधिकारी सतत निगरानी रखें।
आज जबलपुर में संपन्न बैठक में कमिश्नर श्री दीपक खान्डेकर, प्रमुख सचिव गृह श्री राज किशोर स्वाई, ए.डी.जी. इन्टेलीजेन्स श्री सरवजीत सिंह, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था श्री एस.एल. थाउसेन, आई.जी. श्री संजीव शमी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
कमिश्नर श्री दीपक खान्डेकर ने बताया कि संभाग में सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किये गये हैं। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। मतदान को प्रभावित कर सकने वाले दबंग व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे स्थानों और लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर श्री उपेन्द्र जैन और आई. जी. बालाघाट ने विभिन्न धाराओं के तहत असामाजिक तत्वों, अपराधिओं के विरुद्ध की गयी कार्रवाई से अवगत करवाया।