Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मुख्यमंत्री श्री चौहान 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पी.एम. आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पी.एम. आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश

February 22, 2022 7:13 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मुख्यमंत्री श्री चौहान 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पी.एम. आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश A+ / A-

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवायेंगे। यह आवास 1925 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके साथ ही 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी करेंगे। कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे।

यह वर्चुअल कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दोपहर 3 बजे से होगा। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम सभी नगरीय निकायों में भी होगा। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय इलेक्ट्रानिक चैनल, फेसबुक, जनसंपर्क के यू-ट्यूब चैलन एवं वेबकास्ट gov.in/mp/cmevnts के माध्यम से किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पी.एम. आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश Reviewed by on . भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवायेंगे। यह आ भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवायेंगे। यह आ Rating: 0
scroll to top