भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर में विकास प्राधिकरण में एक समारोह में नीम का पौधा लगाकर ‘हरा–भरा इंदौर‘ अभियान का शुभारंभ किया।
श्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण सुधार के लिये अधिक से अधिक पौध-रोपण किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को स्कूल भेजकर और अधिक से अधिक पौध-रोपण कर वर्तमान और भविष्य को सुखद बनायें।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ सहित प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य जन–प्रतिनिधि मौजूद थे।