भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब परिवार के पास आवासीय भू-खण्ड रहेगा। उन्हें आवासीय भू-अधिकार-पत्र दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय के छात्र अच्छे कृषि वैज्ञानिक बन किसानों के हित में कार्य कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे। पन्ना जिले के विकास के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान पन्ना में कृषि महाविद्यालय के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय की छात्रा सेजल की माँग पर महाविद्यालय भवन के साथ छात्रावास भवन बनाने की घोषणा की और कहा कि महाविद्यालय भवन के साथ छात्रावास का निर्माण भी प्रारंभ किया जाये। उन्होंने महाराजा छत्रसाल को प्रणाम कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कॉलेज भवन के लिये बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना की एक लाख 27 हजार लाड़ली बहनों को जून माह से 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।