भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को गंधवानी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 4 हजार 12 पट्टा वितरण करेंगे। साथ ही 417 करोड़ 42 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में पी.एम. पार्क का शिलान्यास भी किया जायेगा। केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा देश के 7 राज्यों में 4,445 करोड़ रूपये की लागत से 7 पी.एम. मित्र पार्क अनुमोदित किए गए है। इसमें मध्यप्रदेश में भी एक पी.एम. मित्र पार्क शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए 5 एफ विजन (फार्म टू, फाइवर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को साकार करने इन मेगा पार्कों को विकसित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार को कुल 13 राज्यों से 18 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से सात राज्यों के प्रस्तावों का चयन किया गया है।