जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन जमा करने की तिथि 30 अप्रैल, 2013 निर्धारित की गई है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री मोहन चतुर्वेदी के अनुसार आवेदन-पत्र का प्रारूप केन्द्र में निःशुल्क उपलब्ध है।
शहरी क्षेत्र में जिला व्यापार तथा उद्योग केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत कार्यालय के माध्यम से संचालित की जा रही इस योजना में समाज के सभी वर्ग के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा तथा व्यवसाय स्थापित करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। शहरी क्षेत्र के अहर्ताधारी युवकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं, उनमें आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। साथ ही दसवीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। अनुसूचित-जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला तथा निःशक्तजन उद्यमी के लिये अधिकतम आयु सीमा की छूट 5 वर्ष रहेगी।