कुआलालंपुर, 8 जून (आईएएनएस)। सुभाष घई की फिल्म निर्माण कंपनी ‘मुक्ता आर्ट्स’ अगले साल तीन फिल्मों का निर्माण करेगी।
कुआलालंपुर, 8 जून (आईएएनएस)। सुभाष घई की फिल्म निर्माण कंपनी ‘मुक्ता आर्ट्स’ अगले साल तीन फिल्मों का निर्माण करेगी।
‘मुक्ता आर्ट्स’ ने अपने पहले फिल्म ‘कर्ज’ का निर्माण 1978 में किया था, जिसमें ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस के बाद ‘हीरो’, ‘कर्मा’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’, ‘ताल’, ‘यादें’, ‘इकबाल’, ‘जागर्स पार्क’ और ‘एतराज’ का निर्माण किया गया।
सुभाष ने द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में भारतीय सिनेमा को दिए असाधारण योगदान को लेकर मिले अवार्ड के बाद रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “मुक्ता आर्ट्स अगले साल तीन फिल्मों का निर्माण करेगी। मैं एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करूंगा। मुझे फिल्म निर्माण पसंद है। निर्देशन के लिए मैं समय लूंगा। मैं जल्दबाजी में फिल्म नहीं बना सकता। मैं अपनी कुछ परियोजना पर काम कर रहा हूं। फिल् म का विषय अभी तय नहीं हुआ है।”
सुभाष की फिल्मों के सम्मान में श्रद्धा कपूर ने विशेष प्रस्तुति दी और सुभाष खुद मंच पर भावुक नजर आए।
उन्होंने कहा, “मैं भावुक इंसान हूं। मैं अवार्ड पाने पर भावुक नहीं हुआ। मैं बीती यादों में चले जाने के कारण भावुक हो गया।”