नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बीजिंग ओलम्पिक-2008 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके घर पर मुलाकात की।
विजेन्दर भारत के पहले पेशेवर मुक्केबाज हैं। उन्होंने पिछले साल ही पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखा।
विजेन्दर ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।
गृह मंत्री ने विजेन्दर को हाल ही में मिली जीत पर बधाई दी और आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
हरियाणा पुलिस में उप अधीक्षक (डीएसपी) विजेन्दर ने पेशेवर मुक्केबाज बनने के बाद सात मुकाबले खेले हैं और सातों में ही जीत हासिल की है।