नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के लिए ओलम्पिक पदक जीत चुके और अब पेशेवर मुक्केबाजी में प्रवेश कर चुके स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने विजेंदर की तारीफ की और उन्हें बीते वर्ष पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के साथ लगातार तीन जीत दर्ज करने पर बधाई भी दी।
एक घंटे तक चली इस मुलाकात में सेना प्रमुख ने विजेंदर को सम्मानित भी किया।
मुलाकात के बाद विजेंदर ने कहा, “सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। वह मुक्केबाजी के प्रशंसक हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि वह मुझे तब से देख रहे हैं जब से मैंने मुक्केबाजी की शुरुआत की थी। मुझे खुशी है कि वह मेरे पेशेवर करियर पर भी नजर रख रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे पेशेवर मुक्केबाज बनने के फैसले का समर्थन किया और मुझे लगातार तीन जीत दर्ज करने पर बधाई भी दी। मैं उनसे मिले सम्मान के लिए उनका आभारी हूं। सेना प्रमुख के हाथों से सम्मानित होना मेरे लिए बड़ी बात है। उन्होंने मुझे 13 फरवरी को लिवरपूल में होने वाले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।”
दो सप्ताह की छुट्टी पर भारत आए विजेंदर इस सप्ताह के अंत तक इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे।