वाकु, 22 जून (आईएएनएस)। भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने बुधवार को विश्व ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 75 किलोग्राम वर्ग में जॉर्जिया के क्वाचाताड्जे जाला को एकतरफा मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विकास रियो ओलिम्पक में क्वालीफाई करने से एक कदम दूर हैं। उन्होंने यह मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया।
इस श्रेणी में दूसरी वरीयता वाले मुक्केबाज विकास क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के ली डोंगयुन से भिड़ेंगे।
2011 में विश्व चैम्पिनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाले विकास इस टूर्नामेंट में अंतिम आठ में जगह बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा मनोज कुमार (64 किलो ग्राम वर्ग), सुमित सांगवान (81 किलोग्राम वर्ग) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों को ओलम्पिक टिकट पाने के लिए सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी।
देवेन्द्रो सिंह ने 49 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन रियो का टिकट पाने के लिए उन्हें फाइनल में पहुंचना होगा क्योंकि उनकी श्रेणी में रियो के लिए दो ही जगह हैं। सेमीफाइनल में उनका सामना स्पेन के सैमुएल हेरेडिया से होगा।