नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। विजय दीप और भावेश कट्टीमानी जैसे प्रतिभाशाली मुक्केबाजों सहित एसएससीबी के नौ खिलाड़ी उत्तराखंड के रुद्रपुर में जारी तीसरी यूथ मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।
भावेश ने स्थानीय खिलाड़ी संजय कुमार को 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में 5-0 से मात दी।
विजय दीप ने छत्तीसगढ़ के ज्ञान प्रकाश को पहले ही राउंड में तकनीकी नॉक आउट से बाहर कर दिया। सर्विसेज से सतेंद्र ही सिर्फ फाइनल में नहीं पहुंच सके। उन्हें 91 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में हरियाणा के हर्ष गिल ने मात दी।
हरियाणा के सात मुक्केबाजों ने फाइनल में कदम रखा है। दिल्ली के दो, असम, उत्तर प्रदेश के एक-एक मुक्केबाज फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।
महिलाओं में हरियाणा का जलवा बरकरार है। उसकी सात मुक्केबाज फाइनल में पहुंची हैं। राजस्थान से पांच मुक्केबाजों ने महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया है। इनमें अरुणधति चौधरी ने सभी का ध्यान खींचा। अरुणधति ने हरियाणा की एलिशा को 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में 5-0 से हराया।
उत्तराखंड से सिर्फ नेहा कास्नयाल ही फाइनल में पहुंच सकीं जबकि उत्तर प्रदेश और पंजाब से दो-दो मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया।