मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। यहां भीड़ भरे एक रेस्तरां में शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
घटना अपराह्न् लगभग 1.30 बजे के आसपास कुर्ला के होली क्रॉस स्कूल के पास सिटी किनारा होटल की है। जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय रेस्तरां ग्राहकों से भरा हुआ था।
बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने कहा, “रेस्तरां की रसोई में अचानक विस्फोट होने के कारण लगी आग में आठ व्यक्ति जिंदा खाक हो गए।”
पुलिस ने कहा कि विस्फोट और आग के कारणों की जांच की जा रही है।