नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। वोडाफोन इंडिया ने मुंबई में दिसंबर में 4जी सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की।
वोडाफोन इंडिया के व्यापार प्रमुख-मुंबई इश्मीत सिंह ने एक बयान में कहा, “हम मुंबई में प्रमुख सेवा प्रदाता हैं और अपने ग्राहकों के लिए बहुत कुछ करने को तत्पर हैं। मुंबई में 1800 मेगाहट्र्ज में हम अपनी नई 4जी सेवा की शुरुआत को लेकर बेहद रोमांचित हैं।”
उन्होंने कहा, “हम विभिन्न देशों में 4जी सेवा शुरू कर चुके हैं और हमारे पास अपेक्षित विशेषज्ञता है। इस बात से आश्वस्त हैं कि अपने क्लास में यह बेहतरीन होगा।”
कंपनी ने कहा कि वह बीते छह महीने में मुंबई में एक हजार से अधिक जगहों को देख चुकी है और 500 करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है।
बयान के मुताबिक, देश में कंपनी को मुंबई से 30 फीसदी डेटा राजस्व प्राप्त होता है और यह भारत के शीर्ष डेटा बाजारों में से एक है।
बयान में कहा गया, “इस स्थिति को और मजबूत करने के लिए वोडाफोन उच्च क्षमता वाले केबल में निवेश कर रही है, जिससे डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लाभ होगा।”