मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिमी शास्त्रीय संगीत की हस्ती जुबिन मेहता अपना 80वां जन्मदिन यहां मनाएंगे। वह 29 अप्रैल को 80 साल के हो रहे हैं।
वह मेहली मेहता म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत तीन संगीत कार्यक्रमों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे।
इजरायल फिलहारमोनिक आर्केस्ट्रा (आईपीओ) सात साल बाद शहर में वापसी कर रहा है। मेहता इसके संगीत निर्देशक हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पांच प्रख्यात एकल वादक ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति देंगे, जिसका कार्यक्रम 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होने वाला है। इनमें प्रसिद्ध वायलिन वादन पिंचास जुकरमैन, पियानोवादक डेनिस मत्सुएव, सेलोवादक अमांडा फोरीस्थ, ओपेरा गायिका मारिया कत्जरावा और इतालवी गायक-गीतकार एंड्रिया बोसिली शामिल होंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में अंतिम संगीत कार्यक्रम होगा, जहां बोसिली, कत्जरावा के साथ संगीत प्रस्तुति देंगे।
सभी तीन संगीत समारोहों के टिकटों की बिक्री के.आर. केमा संस्थान हॉल में की जा रही है।