मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। विश्व योग दिवस को महज सात दिन शेष हैं। योग की परिभाषा को चरितार्थ करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार का एक दल मुंबई पहुंचा है, जो बैंक अधिकारियों को 18 से 20 जून तक योग का प्रशिक्षण देगा।
गायत्री परिवार की ओर से देश के विभिन्न प्रांतों के शहरों, कस्बों में स्थानीय लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में देवसंस्कृति विश्व विद्यालय तथा शांतिकुंज के संयुक्त दल द्वारा मुंबई के अधिकारियों को 18 से 20 जून तक योग की ट्रेनिंग देंगे तथा 21 जून को भाभा एटॉमिक शोध संस्थान के अणु शक्ति नगर, एनेवी नगर, भारतीय रिसर्व बैंक (मुंबई) के आवासीय कॉम्प्लेक्स में योग दिवस का आयोजन होगा।
संयुक्त दल में शामिल छात्र भाभा एटॉमिक शोध संस्थान एनेवी नगर आदि स्थानों पर अधिकारियों को योग सिखाएंगे। इन आयोजनों में 2000 से अधिक लोग एक साथ प्रजा योग करेंगे।
विश्व योग दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा प्रात: पौने सात बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न योग कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।
डॉ. पंड्या के अनुसार, योग दिवस के आयोजन को और भी प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘वृक्ष-गंगा अभियान’ के तहत प्रतिभागियों को एक-एक पौधे रोपने व उसे पोषित करने के लिए संकल्पित कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व के 25 देशों में योग के कार्यक्रम संपन्न कराएगा।