मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड व पुर्तगाल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लुइस फिगो पिछले सप्ताह यहां हुए यूईएफए के समारोह में मुंबई के फुटबाल प्रशंसकों से प्रभावित हुए।
समारोह का अनुभव लेने के लिए शुक्रवार को यहां करीब 200 प्रशंसक पहुंचे।
फिगो ने कहा, “यूईएफए चैम्पियंस लीग को भारत लेकर आना और प्रशंसकों से इस प्रकार का समर्थन मिलना बहुत खुशी की बात है। मुंबई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रतियोगिता के बारे में उनकी जानकारी से मुझे यह महसूस हुआ कि यह प्रशंसक चैम्पियंस लीग को करीब से देखते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं भविष्य में उनसे ऐसी मुलाकातों के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि प्रशंसक यूईएफए चैम्पियंस लीग को इसी उत्साह के साथ समर्थन देंगे।”
प्रशंसकों के लिए वैश्विक तौर पर एक पहल की शुरुआत करने के लिए यूईएफए ने यह समारोह का आयोजन किया था।
यूईएफए के प्रवक्ता ने कहा, “हमें खुशी है कि हम भारत में फुटबाल प्रशंसकों के करीब पहुंचने में सफल हो पाए हैं। भारत में फुटबाल प्रमुख खेल नहीं है, फिर भी चैम्पियंस लीग को लेकर प्रशंसकों में जोश और जुनून देखना बेहतरीन अनुभव रहा।”