पणजी, 5 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को एक बार फिर से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। साथ ही वह उपचार के लिए विदेश भी जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है, “आज (सोमवार को), मुख्यमंत्री आगे की चिकित्सा जांच के लिए मुंबई जा रहे हैं और चिकित्सक की सलाह पर आगे के इलाज के लिए वह विदेश जा सकते हैं।”
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पर्रिकर के परिवार ने अमेरिका में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर संपर्क साधा हुआ है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में कुछ उपचार के बाद वह वहां जा सकते हैं।
पर्रिकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ के मुताबिक, उनका हल्के अग्नाशयशोथ का इलाज चल रहा है।
पर्रिकर संक्षिप्त बजट भाषण के लिए 22 फरवरी को लौटे थे, जिसके दो दिन बाद उन्हें पानी की कमी और निम्न रक्तचाप के कारण पणजी के समीप गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पर्रिकर को एक मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वह पणजी के समीप अपने निजी आवास पर रह रहे हैं।