मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि युवा प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीम में अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति टीम को काफी संतुलित बनाती है।
आईपीएल के आठवें संस्करण से ठीक पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, “हमारी टीम में अच्छी संख्या में प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हैं। हमने पिछले संस्करण की टीम से 15-16 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हमारे पास एक संतुलित टीम है। टीम में शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं। उम्मीद है आईपीएल-8 में हमारी शुरुआत अच्छी रहेगी।”
रोहित ने कहा कि आठ अप्रैल को कोलकाता के ईडन गरडस मैदान पर मौजूदा चैम्पियन कोलकात नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल-8 की शुरुआत करना शानदार रहेगा।
रोहित की अगुवाई में मुंबई की टीम 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी।
रोहित ने कहा, “कोलकाता से हमारी अच्छी यादें जुड़ी हैं। हम वहां 2013 में खिताब जीतने में सफल रहे थे। हम वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। बुधवार का मैच काफी अहम होगा, क्योंकि इस संस्करण का यह पहला मैच होगा और हमें मौजूदा चैम्पियंस का सामना करना है।”
शनिवार को अईपीएल मैच अधिकारियों के सम्मेलन में उपस्थित रहे रोहित से सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमने टूर्नामेंट के बारे में चर्चा की। यह सम्मेलन टूर्नामेंट के हित में रखा गया था। इस सम्मेलन में जो भी चर्चाएं हुईं वो खेल को बेहतर बनाने के बारे में हुईं। कुछ ऐसे भी मुद्दों पर चर्चा हुई जिन्हें मैं सार्वजनिक नहीं कर सकता।”
आईसीसी विश्व कप-2015 के बाद सीधे आईपीएल खेलने को लेकर थकान के बारे में रोहित ने कहा, “मैं आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार हूं। हमें पहले ही टूर्नामेंट के कार्यक्रम के बारे में बता दिया गया था, इसलिए हम पहले से ही मानसिक तौर पर तैयार थे।”