पटना, 29 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की दी हुई दो उपाधियों- ‘मीरजाफर’ और ‘जयचंद’ पर बाहुबली सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि पहले लालू खुद अपनी गिरेबां में झांकें कि उन्होंने कितने लोगों के साथ विश्वासघात किया है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जन अधिकार पार्टी (जअपा) के संरक्षक पप्पू ने कहा, “मैं मीरजाफर नहीं, मीरकासिम हो सकता हूं। राजद को मैंने नहीं छोड़ा है, पार्टी ने मुझे निष्कासित किया है।”
उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि लालू प्रसाद की उपेक्षा और प्रताड़ना के कारण दर्जनों यादव नेताओं ने राजद छोड़ दूसरे दलों में अपनी जगह तलाशी है।
पप्पू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोकने वाला जयचंद कौन है? यह लालू प्रसाद को बताना चाहिए।
उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा, “लालू के परिवार को वोट नहीं देने वाले यादव लालू की नजर में गद्दार होते हैं।”
इससे पहले, पप्पू यादव से जुड़े एक सवाल पर लालू ने पटना में कहा, “मीरजाफर और जयचंद जैसे गद्दारों की क्या बात कर रहे हैं। मीरजाफर और जयचंद जैसे लोग ‘वहां’ जाकर पूंछ हिला रहे हैं।” उनका इशारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर था।