कोलकाता, 15 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मीडिया और विपक्षी दलों के दुष्प्रचार अभियानों का डटकर मुकाबला करने के लिए सोशल नेटवर्किं ग साइटों के इस्तेमाल की पैरवी की।
बनर्जी ने यहां तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मीडिया के एक वर्ग और विपक्ष द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियानों का सामना करने के लिए सोशल नेटवर्किं ग साइटों का इस्तेमाल करें।”
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनसे भेंट के संबंध में अनुमान लगाने के लिए मीडिया के एक वर्ग पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “यदि मैं प्रधानमंत्री के साथ किसी बैठक में जाती हूं, तो मीडिया को समस्या है। यदि नहीं जाती, तो भी उन्हें परेशानी है।”
ममता ने छोटी-छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए भी मीडिया को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, “अब मीडिया छोटी-छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है। मैं उन्हें चुनौती देती हूं। टीएमसी सभी के लिए एक आदर्श है।”