रक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक, यह हमला शनिवार को उत्तरी सिनाई के आरिश शहर के अल-साफा सुरक्षा चौकी पर हुई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी और 12 सैनिकों की मौत हो गई।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े सिनाई के आतंकवादी संगठन ‘सिनाई स्टेट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
यह संगठन स्वयं को ‘सिनाई स्टेट’ कहता है।
मिस्र विशेष रूप से उत्तरी सिनाई में 2013 से आतंकवादी हमलों में हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों की मौत हो चुकी है।