काहिरा, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत के राफा और शेख जुवेद शहरों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बुधवार को 17 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “चार जमीनी कार्रवाई और 13 हवाई हमले में मारे गए।”
सूत्र ने बताया कि हमले में सात इमारतें और 20 झोपड़ियां नष्ट हो गईं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी छिपने के लिए कर रहे थे।
मिस्र के नए नेतृत्व की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के अंतर्गत पिछले सप्ताह चलाए गए सुरक्षा अभियानों में प्रांत के उत्तरी हिस्से में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
जून 2013 में मोहम्मद मुर्सी के राष्ट्रपति पद से बेदखल किए जाने के बाद से सिनाई सहित देश के अन्य हिस्सों में उनके समर्थकों ने हमले किए हैं। उनके समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए अभियान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों की गिरफ्तारियां हुई हैं।