काहिरा, 1 मार्च (आईएएनएस)। मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत के रफाह और शेख जुवैद शहरों में सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई में कम से कम 28 आतंकवादी मारे गए और 16 अन्य गिरफ्तार कर लिए गए। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, “पंद्रह झोपड़ियां, सात वाहन और 24 मोटरबाइक शनिवार की कार्रवाई में तबाह हो गए और एक टन तेल ढोने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया। ये सभी आतंकवादियों से संबंधित थे।”
बीते कुछ सप्ताहों में सुरक्षा बलों ने प्रांत में 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई मिस्र के नए नेतृत्व द्वारा शुरू की गई ‘आतंकवाद विरोधी युद्ध’ के तहत की गई है।
नए नेतृत्व ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत कम से कम 1,000 लोग मारे गए हैं, जबकि कई हजार गिरफ्तार हुए हैं।