काइरो, 9 जून (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत ने एक फुटबॉल स्टेडियम में हुए नरसंहार मामले की दोबारा सुनवाई के दौरान मंगलवार को 11 दोषियों को मृत्युदंड सुनाया।
समाचारपत्र ‘अल अहराम’ की रपट के अनुसार, 73 अभियुक्तों पर पोर्ट सईद शहर में फरवरी 2012 में अहली और पोर्ट सईद के मसरी क्लब के बीच खेले गए एक फुटबॉल मैच के दौरान अहली फुटबॉल क्लब के 74 प्रशंसकों को मौत के घाट उतारने का आरोप है।