काहिरा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मिस्र के उत्तर में स्थित सिनाई में एक अगवा पुलिस अधिकारी की तलाश में एक सैन्य कार्रवाई के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार सुबह एक गांव में अगवा पुलिस अधिकारी भी मृत मिला।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, रविवार को पुलिसकर्मी बस से सिनाई के उत्तर में स्थित शहर राफा से अल-अरिश जा रहा था, जिस दौरान बंदूकधारियों ने उसे अगवा कर लिया था।
सेना के एक प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने कहा, “लगातार तलाशी अभियान के दौरान अधिकारी अयमान अल-दोसोकी का शव राफा शहर के दक्षिण में स्थित महदिया गांव में मिला।”
उन्होंने कहा कि अधिकारी का पता लगाने के लिए सैन्य कार्रवाई के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।