गाजा, 5 मार्च (आईएएनएस)। हमास के शीर्ष नेता ने घोषणा की है वे मिस्र के साथ चल रहे विवाद को सुलझाना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमास के उपप्रमुख इस्माइल हनेया ने बुधवार को ईमेल के जरिये बयान दिया कि उनका संगठन फिलिस्तीन और मिस्र के बीच सुलह कराने वाले प्रस्ताव पर गौर करने के लिए तैयार है।
हनेया ने कहा कि उन्होंने काहिरा में अरब लीग के उपप्रमुख सुबैह के साथ फोन पर बात की और मिस्र के साथ संबंधों पर चर्चा की।
उन्होंने सुबैह के उस बयान को महत्वपूर्ण बताया जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलनों को राष्ट्रीय स्वतंत्रता का आंदोलन बताया और कहा कि ये आतंकवादी संगठन नहीं हैं और हमास भी उन्हीं में से एक है।
काहिरा की एक अदालत ने शनिवार को हमास को एक आतंकवादी संगठन करार दिया था। इसी अदालत ने एक महीने पूर्व हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम बिग्रेड को आतंकवादी संगठन करार दिया था।
मिस्र में पूर्व इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 2013 में तख्तापलट और मुस्लिम ब्रदर्स को गैरकानूनी एवं आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के बाद हमास और मिस्र के संबंधों में तनाव पैदा हुआ था।