पुलिस ने कहा कि आठ अन्य शरणार्थी घायल अवस्था में मिले हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, उत्तरी प्रांत सिनाई के सीमा से सटे राफाह शहर को एंबुलेंस भेज दिए गए हैं।
राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को 2013 में अपदस्थ करने के बाद मिस्र की सरकार ने चरमपंथियों का सफाया करने और सिनाई प्रांत को काहिरा के नियंत्रण में लेने के लिए सैन्य अभियान चला रखा है।
अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद सिनाई प्रांत में आपराधिक समूह लगातार इजरायल जा रहे शरणार्थियों को बंधक बना रहे हैं।