Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मिस्बाह ने की गेंदबाजों की सराहना

मिस्बाह ने की गेंदबाजों की सराहना

ब्रिस्बेन, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने रविवार को गाबा स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने ग्रुप मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए गेंदबाजों की जमकर सराहना की।

पाकिस्तान ने इस मैच में जिम्बाब्वे को 20 रनों से मात देकर इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 236 रनों का लक्ष्य दिया। 54 रन बनाकर बल्ले से अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने चार विकेट भी चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

रियाज के अलावा मोहम्मद इरफान ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और चार विकेट हासिल करने में सफल रहे।

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेलने वाले मिस्बाह ने मैच के बाद कहा, “कुछ विकेट जल्द-जल्द गंवाने के कारण हम 15 से 20 रन कम बना पाए। लेकिन गेंदबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया वह सराहनीय रहा। क्षेत्ररक्षण में भी टीम ने अच्छा किया, लेकिन जीत का श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है।”

मिस्बाह ने की गेंदबाजों की सराहना Reviewed by on . ब्रिस्बेन, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने रविवार को गाबा स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने ग्रुप मुकाबले में जि ब्रिस्बेन, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने रविवार को गाबा स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने ग्रुप मुकाबले में जि Rating:
scroll to top