नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। सलमान खान अभिनीत ‘रेस-3’ के शीर्षक गीत और शाहरुख की ‘जीरो’ के ‘हुस्न परचम’ के लिए अपनी आवाज दे चुकीं ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित भारतीय मूल की अमेरिकी गीतकार-रैपर राजा कुमारी का मानना है कि मिश्रित सांस्कृतिक सहभागिता के मामले में अमेरिका में भारतीयों के लिए चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं। उन्होंने इसे एक ‘भूरा पुनर्जागरण’ करार दिया।
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। सलमान खान अभिनीत ‘रेस-3’ के शीर्षक गीत और शाहरुख की ‘जीरो’ के ‘हुस्न परचम’ के लिए अपनी आवाज दे चुकीं ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित भारतीय मूल की अमेरिकी गीतकार-रैपर राजा कुमारी का मानना है कि मिश्रित सांस्कृतिक सहभागिता के मामले में अमेरिका में भारतीयों के लिए चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं। उन्होंने इसे एक ‘भूरा पुनर्जागरण’ करार दिया।
इससे पहले के साक्षात्कार में कुमारी ने कहा था कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षण ने उन्हें गणितीय रूप से हिप-हॉप को समझने में मदद की। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अमेरिका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य का वास्तव में कोई बहुत बड़ा मंच नहीं है, लेकिन तमाम मिश्रित सांस्कृतिक सहयोग के कारण अब चीजें बदल रही हैं।
उन्होंने रेड एफएम के राइडर्स म्यूजिक फेस्टिवल से अलग एक ईमेल बातचीत में आईएएनएस से कहा, “अमेरिका में चीजें बदल रही हैं। मैं इसे ‘भूरा पुनर्जागरण’ कहना चाहूंगी। भारतीय कई क्षेत्रों में प्रासंगिक हो चुके हैं, खासकर मनोरंजन के क्षेत्र में। इस लहर का हिस्सा होना और संस्कृति को वास्तव में प्रभावित करना रोमांचित करने वाला है।”
कुमारी को प्रसिद्ध कलाकार जवेन स्टेफनी, इग्गी, अजालिया, फिफ्थ हार्मोनी और फॉल आउट बॉय जैसे कलाकारों के साथ सहभागिता के लिए जाना जाता है। उन्हें फरवरी 2015 में ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था और पांच जुलाई, 2016 को वह बीबीसी एशियाई नेटवर्क के कार्यक्रम बॉबी फ्रिक्शन में दिखी थीं।
आगे की योजनाओं और भारतीय व अमेरिकी होने के नाते प्रदर्शन में तालमेल बिठाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी ने हमेशा कला को महत्व दिया है, इसलिए मैं हमेशा शास्त्रीय नृत्य और संगीत में डूबी रहती थी। मुझे लगता है कि दोनों दुनिया में सच्चाई के साथ आगे बढ़ने से मुझे कलाकार बनने में मदद मिली।”
बड़े प्रभाव के लिए क्या भारत हमेशा से आपके दिमाग में था? उन्होंने कहा, “भारत हमेशा से मेरे लिए महत्वपूर्ण था। अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं जानेंगे तो मैं कैसे दुनिया में हमारी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करूंगी? भारत का दौरा करना एक महान उपहार है। मैंने यहां अपने बारे में बहुत कुछ सीखा और यह आप मेरे आने वाले अल्बम ‘ब्लडलाइन’ में सुन सकते हैं।”