वाशिंगटन, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने फिल्म ‘अमेरिकी स्नाइपर’ की सराहना की है। फिल्म में सैन्य परिवारों के चित्रण और महिलाओं और पुरुष सैनिकों के जटिल जीवन के बारे में दर्शाया गया है।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, मिशेल ओबामा यहां शुक्रवार को ‘गॉट योर 6’ द्वारा आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। ‘गॉट योर 6’ एक ऐसा समूह है जो कि मनोरंजन जगत के अनुभवी लोगों को प्रोत्साहित करता है।
इस समारोह के पैनल में ब्रेडले कूपर भी मौजूद थे। ब्रेडले ने ‘अमेरिकी स्नाइपर’ में क्रिस केल का किरदार निभाया है।
उन्होंने कहा, “अमेरिका में मौजूदा समय की नंबर एक फिल्म में एक सेवानिवृत्त सैनिक और उसके परिवार का जटिल और भावनात्मक चित्रण है।”
मिशेल ने कहा, “फिल्म में उन विदारक कहानियों को दिखाया गया है जिन्हें मैंने केवल सुना था, हमारे महिला और पुरुष सैनिकों का जटिलताओं भरा जीवन। वे हर दिन जटिल नैतिक निर्णय लेते हैं। उनके ऊपर परिवार के प्रेम को देश प्रेम के साथ संतुलित करने का तनाव होता है।”