द हेग, 1 मई (आईएएनएस)। पोलैंड की अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल टीम के स्ट्राइकर एरेक मिलिक ने एएफसी एजाक्स एम्सटर्डम के साथ चार साल का करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मिलिक और एजाक्स का करार 2019 के मध्य तक मान्य होगा।
21 साल के मिलिक बीते साल लोन पर आधारित करार के तहत एजाक्स पहुंचे थे और अब एजाक्स ने उनके पुराने क्लब बायर्न लेवरकुसेन से उन्हें खरीदने की गुजारिश की।
इस बेहतरीन खिलाड़ी ने एजाक्स के लिए 33 मैचों में 23 गोल किए हैं। इनमें से 11 गोल 20 लीग मैचों में किए गए हैं।
पोलैंड के क्लब गोर्निक जाबजे के साथ अपना करियर शुरू करने वाले मिलिक ने 2013 में लेवरकुसेन के साथ करार किया था। 2013-14 सत्र में वह एफसी एग्सबर्ग के साथ लोन पर आधारित करार के तहत जुड़े थे।
मिलिक फिलहाल चोटिल हैं और कुछ सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।