कोलकाता, 8 फरवरी (आईएएनएस)। सुपरमॉडल अभिनेता मिलिंद सोमण ने दिग्गज फिल्मकार संजय लीली भंसाली पर बीते दिनों करणी सेना के हमले की मंगलवार को आलोचना की।
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली के साथ काम कर चुक मिलिंद ने कहा, “मैं इसकी सराहना नहीं कर सकता। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।”
मिलिंद ने महिलाओं के लिए दौड़ कार्यक्रम ‘पिंकाथन’ के दौरान यह बात कही।
फिटनेस के प्रति जागरूक रहने वाले मिलिंद ने कहा कि 26 मार्च को ‘पिंकाथन’ के दौरान स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।
अभिनेता (52) ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव है। उन्होंने कहा कि ‘स्तन’ शब्द के चलते लोग इस बीमारी का जिक्र करने से हिचकते हैं। उनका मानना है कि कोई भी मुद्दा जिसे दबा दिया जाता है, उस बारे में हर रोज बात की जानी चहिए।
‘पिंकाथन’ में दौड़ की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 50 नेत्रहीन और 20 गूंगी लड़कियां हिस्सा लेंगी।
मिलिंद आगामी फिल्म ‘शेफ ‘ में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे।