मियामी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में मियामी शहर ने दुनिया का सबसे बड़ा रेत का किला बनाकर ब्राजील का गिनीज रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई।
इएफइ न्यूज के मुताबिक, गिनीज के प्रतिनिधियों ने दक्षिणी मियामी तट पर सोमवार को रेत के किले को आधिकारिक तौर पर माप कर उसे 15.87 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया में सबसे ऊंचा प्रमाणित किया है।
इससे पूर्व का रिकॉर्ड ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर के खाते में था, जिसने नवंबर 2014 में 11.63 मीटर की ऊंचाई का रेत का किला बनाया था।
मियामी के रेत के किले को बनाने के लिए 1,800 टन से अधिक रेत का प्रयोग किया गया। इस पर दुनिया के अजूबों को उकेरा गया है, जिनमें एफिल टॉवर और चीन की विशाल दीवार भी शामिल है।