Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मिथुन ने शारदा से मिले पैसे वापस किए

मिथुन ने शारदा से मिले पैसे वापस किए

कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए घोटाले में शामिल शारदा समूह से मिला पारिश्रमिक वापस कर दिया।

चक्रवर्ती के वकील विमान सरकार ने 1,19,88,560 रुपये का बैंक ड्राफ्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया, जो करोड़ों रुपये के इस मामले की जांच कर रही है।

सरकार ने ईडी अधिकारियों को यहां ड्राफ्ट सौंपते हुए कहा, “चक्रवर्ती को टेलीविजन कार्यक्रम ‘बांग्ला बोलछे सोंगे मिथुन’ की मेजबानी करने के लिए पारिश्रमिक के तौर पर 1.76 करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने आज चुकाए गए कर को घटाकर शेष राशि वापस कर दी है।”

सरकार ने कहा कि अभिनेता के साथ दो साल का करार दो करोड़ रुपये का हुआ था।

वकील ने कहा, “ईडी अधिकारियों ने पहले पूछा था कि क्या वह (चक्रवर्ती) पैसा वापस कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पैसे वापस कर दिए, क्योंकि यह गरीबों का है।”

चक्रवर्ती के अलावा तृणमूल कांग्रेस के कई और सांसदों से भी ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ की है।

सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने अप्रैल 2013 में प्रकाश में आए इस घोटाले पर दाखिल किए गए आरोप पत्र में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को आरोपी बनाया है, जिसमें राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा भी हैं।

मिथुन ने शारदा से मिले पैसे वापस किए Reviewed by on . कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए घोटाले में शामि कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए घोटाले में शामि Rating:
scroll to top