जयपुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गया।
जयपुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने कहा कि विमान बाड़मेर के एक गांव में अपराह्न् 3.10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
ओझा ने कहा कि विमान जोधपुर से बाड़मेर के उत्तरलाई हवाईअड्डे के लिए एक नियमित उड़ान पर था।
पुलिस सूत्रों ने बाड़मेर में आईएएनएस से कहा कि विमान एक मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटरसाइकिल धू धू कर जल उठा।
रक्षा प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि उन्हें इस दुर्घटना के बारे में जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा, “दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।”