5882 वृद्धजन होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में माह मई में 5882 वृद्धजन विभिन्न तीर्थ-स्थल की यात्रा करेंगे। योजना के लागू होने के बाद से मार्च 2013 तक लगभग 76 हजार वृद्धजन तीर्थ-यात्राएँ कर चुके हैं।
चालू माली साल के प्रथम चरण में पहली तीर्थ-यात्रा ट्रेन 7 मई को सतना से वैष्णोदेवी जायेगी। यह ट्रेन हरपालपुर (छतरपुर), ओरछा (टीकमगढ़) में रूकेगी। इस ट्रेन के जरिये कुल 984 वृद्धजन तीर्थ-यात्रा करेंगें। इनमें सतना जिले के 342, पन्ना के 154, छतरपुर के 269 और टीकमगढ़ जिले के 219 वृद्धजन रहेंगें। यह ट्रेन 11 मई को वापस लौटेगी।
माह मई में दूसरी तीर्थ-यात्री ट्रेन 14 मई को ग्वालियर से रामेश्वरम् जायेगी। यह ट्रेन दतिया में भी रूकेगी। ट्रेन में कुल 979 वृद्धजन तीर्थ-यात्रा करेंगें। इसमें ग्वालियर जिले के 437, भिण्ड के 370 और दतिया जिले के 172 वृद्धजन रहेंगें। यह ट्रेन 19 मई 2013 को वापस आयेगी।
तीसरी तीर्थ-यात्री ट्रेन 17 मई को मुरैना से पुरी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन ग्वालियर में वृद्धजन के लिए रूकेगी।ट्रेन में 979 तीर्थ-यात्री रहेंगें। इसमें मुरैना जिले के 300, ग्वालियर के 312 एवं श्योपुर जिले के 367 यात्री रहेंगे। यह ट्रेन 22 मई 2013 को वापस होगी।
चौथी तीर्थ-यात्री ट्रेन 22 मई 2013 को सागर से तिरूपति के लिए रवाना होगी। ट्रेन में कुल 980 तीर्थ-यात्री होंगे। ट्रेन में दमोह और कटनी के तीर्थ-यात्री रहेंगें। इनमें सागर जिले के 471, दमोह के 252 एवं कटनी जिले के 257 तीर्थ-यात्री होंगे। ट्रेन 27 मई को लौटेगी।
पाँचवीं तीर्थ-यात्री ट्रेन 25 मई माह की ओरछा से पुरी जायेगी। यह ट्रेन हरपालपुर (छतरपुर) में रूकेगी। ट्रेन में कुल 980 यात्री होंगें। इसमें टीकमगढ़ जिले के 438 और छतरपुर जिले के 542 वृद्धजन रहेंगें। ट्रेन 30 मई को वापस आयेगी।
मई माह में अंतिम तीर्थ-यात्री ट्रेन 980 वृद्धजन को लेकर सतना से रामेश्वरम् जायेगी। ट्रेन हरपालपुर (छतरपुर) और ओरछा (टीकमगढ़) में रूकेगी। ट्रेन में कुल 980 वृद्धजन तीर्थ-यात्रा करेंगें। इसमें छतरपुर जिले के 537 और टीकमगढ़ जिले के 443 वृद्धजन तीर्थ-यात्रा करेंगें। ट्रेन 4 जून को वापस लौटेगी।
उल्लेखनीय है कि संबंधित जिला कलेक्टर उनके जिले के तीर्थ-यात्रियों की सूची संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना एवं इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) को उपलब्ध करवायेंगे। कलेक्टर 7 मई की यात्रा के लिए सूची 4 मई को, 14 मई की यात्रा के लिए 9 मई को, 17 मई की यात्रा के लिए 13 मई को, 22 मई की यात्रा के लिए 18 मई को, 25 मई की यात्रा के लिए 21 मई को और 30 मई की यात्रा के लिए 24 मई को तीर्थ-यात्री सूची उपलब्ध करवायेंगे।
जिस स्थान पर ट्रेन नहीं रूकेगी। उन स्थानों के तीर्थ-यात्री किस स्थान से ट्रेन में बैठेंगें एवं ट्रेनों के प्रस्थान का समय IRCTC द्वारा कलेक्टर को यथासमय अवगत करवाया जायेगा।