मास्को के पुनर्निर्माण और विकास संगठन ने मास्को में ‘पकलोन्नया गरा’ नामक स्थान पर बने विजय-पार्क में बौद्ध-मंदिर-स्मारक बनाने की परियोजना तैयार कर ली है। अगले साल इस स्मारक का निर्माण शुरू हो जाएगा।
यह बौद्ध-मन्दिर-स्मारक 1811.81 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा और अपने आप में अनूठा होगा। सुबुरगान-स्तूप नामक इस स्मारक में कुल तीन भवन होंगे– स्मारक भवन, संग्रहालय और बौद्ध-मंदिर।
इस स्तूप का निर्माण बौद्ध-धर्म के उन अनुयायियों की याद में किया जाएगा, जो दूसरे विश्व-युद्ध में शहीद हुए थे।