नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार विजय माल्या को देश वापस लाने के लिए बचनबद्ध है, ताकि ेउनके विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई की जा सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सरकार विजय माल्या पर न्यायिक कार्रवाई करने के लिए उन्हें वापस लाने को बचनबद्ध है। हम उन्हें वापस लाने से संबंधित कदमों पर विचार कर रहे हैं।”
माल्या ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है और सरकार उन्हें देश वापस लाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर विधि विशेषज्ञों की सलाह ले रही है।
माल्या पर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है।