बामाको, 7 मार्च (आईएएनएस)। माली की राजधानी बामाको में स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरॉ में शनिवार को चार व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, विदेशी पर्यटकों और प्रवासियों के लिए लोकप्रिय क्षेत्र में स्थित इस रेस्तरॉ में घुस कर एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ने इस गोलाबारी को आतंकवादी हमला करार दिया है। हमले में मारे गए लोगों में एक फ्रांसीसी नागरिक, एक बेल्जियम वासी और दो माली के नागरिक शामिल हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने इस घटना को कायरतापूर्ण हमला बताया है। माली स्थित फ्रांस दूतावास ने बामाको में अपने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।