नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर पूर्व के राज्यों तक तमाम तरह की चीजें अब पहले की तुलना में जल्दी पहुंचेंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच सामुद्रिक जहाजरानी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत मालवाही पोत उत्तर पूर्व के राज्यों तक माल की ढुलाई बांग्लादेश के रास्ते कर सकेंगे। बांग्लादेश के बंदरगाहों का इस्तेमाल त्रिपुरा, मेघालय और असम तक माल भेजने के लिए किया जा सकेगा।
जहाजरानी राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “भारत ने बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय तटीय जहाजरानी समझौता किया है। “
उन्होंने बताया कि समझौते में मालवाही पोत या इनके समकक्ष अन्य सामुद्रिक जहाजरानी पोतों का संचालन भी शामिल है।
राधाकृष्णन ने बताया कि दोनों ही देश एक दूसरे के जहाजों को एक जैसी सुविधा देंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि यह समझौता केवल वाणिज्यिक जहाजों के लिए हुआ है। इसका युद्धपोत के आने-जाने से कोई वास्ता नहीं है।