Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की सजा पर अमेरिका ने जताई चिंता

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की सजा पर अमेरिका ने जताई चिंता

कोलंबो, 14 मार्च (आईएएनएस)। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर चलाए गए मुकदमे और उन्हें दी गई 13 वर्ष जेल की सजा पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। शनिवार को कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक वक्तव्य जारी कर ये बातें कहीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि नशीद पर मुकदमा चलाए जाने के दौरान पर्याप्त कानूनी प्रक्रिया का पालन करने में प्रत्यक्ष कमी पर अमेरिका चिंतित है।

उल्लेखनीय है कि दोषी पाए गए नशीद को शुक्रवार को 13 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।

मालदीव और श्रीलंका में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, “हमारी चिंता उन रपटों को लेकर है, जिनमें कहा गया है कि नशीद के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में मालदीव के कानून एवं नागरिक एवं राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध के तहत न्यूनतम निष्पक्ष सुनवाई की मालदीव की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया गया।”

अमेरिकी दूतावास के वक्तव्य के अनुसार, पहली सुनवाई के दौरान नशीद को कानूनी प्रतिनिधित्व से भी इनकार कर दिया गया तथा निष्पक्षता की कमी और न्यायाधीशों के स्वतंत्र निर्णय लेने को लेकर भी हमारी चिंता है।

अमेरिका ने मालदीव सरकार को लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था, जिसमें न्यायिक स्वतंत्रता शामिल है, तथा मूल अधिकारों की रक्षा, जिसमें स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति, अपना विचार रखने की स्वतंत्रता एवं प्रेस की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण ढंग से संगठित होने एवं शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन शामिल हैं, के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करने के की दिशा में कदम उठाने के लिए भी कहा है।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की सजा पर अमेरिका ने जताई चिंता Reviewed by on . कोलंबो, 14 मार्च (आईएएनएस)। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर चलाए गए मुकदमे और उन्हें दी गई 13 वर्ष जेल की सजा पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। शनिवा कोलंबो, 14 मार्च (आईएएनएस)। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर चलाए गए मुकदमे और उन्हें दी गई 13 वर्ष जेल की सजा पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। शनिवा Rating:
scroll to top