माले, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी आफ मालदीव्स (पीपीएम) के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को उनके पद से हटाने के प्रस्ताव के लिए सोमवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
माले, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी आफ मालदीव्स (पीपीएम) के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को उनके पद से हटाने के प्रस्ताव के लिए सोमवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
पीपीएम के एक सदस्य ने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी सांसदों का दस्तखत इस याचिका पर हो। जैसे ही यह हो जाएगा, हम प्रस्ताव दाखिल कर देंगे। एक-दो दिन में यह हो सकता है। “
मिनीवान न्यूज की रपट के मुताबिक अदीब को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका में 28 सितंबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने विस्फोट को राष्ट्रपति की हत्या की साजिश बताया है। इस विस्फोट में यामीन को नुकसान नहीं पहुंचा था। अदीब को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है।
उप राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए 29 सांसदों के दस्तखत की जरूरत है। लेकिन, उन्हें हटाने के लिए 85 सदस्यीय सदन के दो तिहाई सदस्यों यानी 57 सदस्यों के मत की जरूरत पड़ेगी।
राष्ट्रपति यामीन ने रविवार को उप राष्ट्रपति अदीब के खिलाफ आरोपों की सूची पेश की। इसमें नौका विस्फोट की जांच को प्रभावित करना और पुलिस बल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना शामिल है।
यामीन ने कहा कि विस्फोट के फौरन बाद अदीब ने सांसदों से संपर्क कर उन्हें पद से हटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि अदीब से संपर्क रखने वाले तीन सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। छापे में अदीब के घर से बम बनाने का सामान मिला है।