नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भारत का फैक्टरी उत्पादन मार्च 2019 में पिछले साल की समान अवधि की 5.3 प्रतिशत वृद्धि दर से 0.1 फीसदी घट गया है। यह आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी किया गया है।
मासिक आधार पर भी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में फरवरी 2019 के मुकाबले 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
ये आंकड़े सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं।
मंत्रालय ने कहा, “मार्च 2019 के लिए आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर आईआईपी में मार्च 2018 की तुलना में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।”
मंत्रालय ने कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) के दौरान फैक्टरी उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 3.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।”