अहमदाबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी गुजरात के हंसलपुर में तीन संयंत्र स्थापित करेगी, जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 750,000 वाहनों की होगी।
कंपनी ने बुधवार को कहा, “वह गुजरात में पहले कारखाने के निर्माण के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इस कारखाने से 2017 के मध्य तक वार्षिक तौर पर 250,000 वाहनों का उत्पादन किया जाएगा।”
कंपनी के मुताबिक इन विनिर्माण इकाइयों में तैयार किए गए वाहनों की आपूर्ति विशेष रूप से एमएसआईएल को की जाएगी ताकि मध्यावधि में 20 लाख वाहनों की वार्षिक बिक्री के उद्देश्य को हासिल किया जा सके।
640 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इन तीन संयंत्रों के अलावा वाहनों के लिए एकीकृत आपूर्तिकर्ता पार्क का भी विकसित किया जाएगा।