लखनऊ, 20 मार्च (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की।
मायावती ने कहा, “ऐसा फैसला मैंने गठबंधन हित में लिया है। वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव न लड़ना पार्टी के हित में रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है। सुप्रीमो होने के नाते कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। बाद में अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव लड़ेंगी।”
दरअसल, सपा-बसपा के गठबंधन के बाद मायावती के पश्चिम की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद से इसपर विराम लग गया।
गौरतलब है चुनाव को लेकर सपा-बसपा दोनों अपने को एक रूप में प्रस्तुत कर रही हैं। मायावती जो ट्वीट करती हैं,अखिलेश भी उसपर अपनी सहमति दर्ज कराते नजर आते हैं।