अनिल सिंह (भोपाल)– भाजपा के महाजन संपर्क अभियान के चलते केन्द्रीय मंत्री पूरे देश में प्रधानमन्त्री की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं .इसी तारतम्य में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज भोपाल में केंद्र की योजनाओं को भोपाल के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा.
मप्र किसान मोर्चा एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की सरकार किसानों के साथ है और अल्प वृष्टि की स्थिति में भी सरकार किसानों की मदद के लिए तैयार रहेगी.विस्तार से जैविक खेती एवं मृदा संरक्षण के मुद्दे पर चिंता एवं समाधान की चर्चा कार्यकर्ताओं से की.प्रधानमन्त्री जन-धन योजना,किसानों के ऋण की योजना आदि मुद्दों पर केन्द्रीय मंत्री खूब बोले और आश्वासन दिया की जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा.
उन्होंने कहा की मिटटी माता जब तक बीमार रहेगी हम संपन्न नहीं हो सकते हैं.मार्केटिंग के तरीकों पर अनुसंधान एवं उसे लागू करने पर जोर देते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा की जल्द ही बैंक भी सड़क पर अपनी योजनायें लेकर उतरेंगे.