वाशिंगटन, 29 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने व्यावसायिक मानवयुक्त विमान के निर्माण के लिए बोइंग को पहला ठेका दिया है, जिसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाया जाएगा।
यह ठेका नासा के कमर्शियल क्रू ट्रांसपोर्टेशन कैपिबिलिटी कार्यक्रम (सीसीटीकैप) का हिस्सा है।
बोइंग के स्पेस एक्सप्लोरेशन विभाग के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक जॉन इल्बॉन के मुताबिक, “बोइंग के लिए यह अवसर अंतरिक्ष के 100 सालों और अंतरिक्ष उड़ान इतिहास के 50 से अधिक सालों तक सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि हम मानव अंतरिक्ष खोज क्षेत्र में एक नया युग लाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
नासा के मुताबिक, इसी तरह का एक अन्य ठेका इस साल के अंत तक अमेरिका की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी ‘स्पेसएक्स’ को भी दिया जा सकता है।
नासा जटिल पंजीकरण प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद 2017 में अपने पहले मिशन के लिए इन दोनों कंपनियों में से एक का चुनाव करेगी।
नासा ने बोइंग को सितंबर 2014 में सीएसटी-100 अंतरिक्ष विमान के विनिर्माण और पूर्ण विकास के लिए 4.2 अरब डॉलर का ठेका दिया था।